छह सेंटेरों पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन का टीका लगना, इस सेंटेरों में गला पहला टीका

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) शहर में शनिवार से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ छह सेंटरों में हो गया है। रामादेवी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह से ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मौजूदगी में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है।

उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल समेत 6 अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। डफरिन में अधीक्षक और बिधनू सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी यादव को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई। डीएम आलोक तिवारी, सीएमओ अनिल मिश्र ने कांशीराम अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण देखा। इसके बाद सीएमओ ने टीका लगवाया।

बीते दिनों पुणे मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन के 64 हजार डोज विमान से कानपुर आए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन को सीएमओ कार्यालय में रखवाया गया था। फिर यहां से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र 21 सेंटरों और मंडल के जिलों में वैक्सीन भेजी गई हैं। सभी सेंटरों पर शनिवार को एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है।

कानपुर में रामादेवी स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर डीएम आलोक तिवारी, सीएमओ आनिल मिश्रा समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। यहां पर डीएम की मौजूदगी में अफसरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इसके बाद सीएमओ को टीका लगाया गया।

इसके बाद सूचीबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों का बारी बारी से टीकाकरण किया जा रहा है। हर टीकाकरण केंद्र पर एडिशनल सीएमओ, एडीएम, एसीएम, सीओ आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे हर तरह की व्यवस्था पर नजर रखेंगे। किसी को कोई दिक्कत आती है तो उसका निदान करेंगे।