आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन के नतीजे आये

Lucknow
रजनीश और सिखा सिंह बने स्टूडेंट फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट 
आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन 2018 -19 के सभी पदों के  परिणाम की घोषणा प्रसाशनिक रूप से कर दी गई है।  छात्र नेता अपने समर्थकों की जीत पर एक दूसरे को बधाई दे रहे है।
 आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में  वल्ल्भी, नालंदा, तक्षिला और उज्जैन चार  हाउस है, सभी हाउस के विद्यार्थियों ने वॉइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वॉइस कैप्टन के पद के लिए दावेदारी की थी .
चुनाव  प्रक्रिया में  सर्वाधिक  जोर शोर वाईस प्रेजिडेंट के लिए था  जिसके लिए फार्मेसी विभाग के रजनीश  और एजुकेशन विभाग की शिखा सिंह  को जनता ने अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाया।  जिनके परिणाम कुछ इस प्रकार है –
vice president for male
 रजनीश 197 वोट
इंदल सिंह 150 वोट
 प्रकुल सिंह  88 वोट
अनुराग सचान 09 वोट
प्रशांत मिश्रा 19 वोट
अभिनन्दन सिंह 93  वोट
Vice president for Female
शिखा सिंह 234 वोट
नेहा मिश्रा 100 वोट
आयुषी 223 वोट
इसके साथ ही सभी हाउस के कैप्टेन, वाईस कैप्टेन  के भी  परिणाम  सामने आ गये है  इस अवसर पर  कॉलेज के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, शिक्षक एवं इलेक्शन से जुड़े सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे .
चुनाव परिणाम की घोसना के बाद कॉलेज के  डायरेक्टर ने सभी को शपथ दिलाई  और कहा की प्रजातंत्र किसी भी संस्था की ताकत है जो संस्था को मजबूत  बनती है. .