राम मंदिर निर्माण के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन  

Bareilly Zone UP
रायबरेली।(www.arya-tv.com) राम जन्म भूमि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए धनराशि इकठ्ठा करने के लिए स्वदेश सरस्वती शिशु मन्दिर प्रांगण में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भौसी आश्रम के मुरारी महराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर संघ के उपस्थित पदाधिकारियों ने महराज जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
राम जन्म भूमि पर राम मन्दिर निर्माण के लिए समर्पण  कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम  में क्षेत्र के संघ कार्यकर्ता व भाजपा नेता एकत्र हुए और अपनी अपनी यथाशक्ति के अनुसार मन्दिर निर्माण के लिए धनराशि दान की।
इस अवसर पर धर्म प्रचारक लक्ष्मीशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे अवध प्रान्त में आज के ही दिन एक साथ 249 समर्पण कार्यक्रमों का  आयोजन कर कार्यालयों का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए चन्दा एकत्र किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभात साहू, अवधेश मिश्रा, सरदार फत्ते सिंह, पवन साहू, सूर्य प्रकाश वर्मा, रविराज सिंह, सुधा अवस्थी, शक्ति रस्तोगी अंकुर गुप्ता सहित क्षेत्र के दर्जनों भाजपाई व संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।