JEE Main परीक्षा के आवेदन के लिए बचे तीन दिन,  इस तरह जल्दी भरें फॉर्म

Education

(www.arya-tv.com) जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें। अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 दिसंबर 2020 को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया था। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जनवरी मध्यरात्रि तक रखी गई है।

इस साल जेईई मेन की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी। यह परीक्षा चार सत्रों में होगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षा  15-18 मार्च तक होगी। तीसरे सत्र की परीक्षा 27-30 अप्रैल और चौथे सत्र की परीक्षा 24-28 मई तक होगी।

जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड फरवरी के पहले हफ्ते में ऑनलाइन मोड जारी होंगे।

ऐसे भरें फॉर्म।

1  सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।

2 पहचान आईडी, नाम, जन्म तिथि और जेंडर के जरिए अभ्यर्थी जिस्ट्रेशन करें।

3 इसके बाद अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों को अपलोड करें।

4 दिए गए निर्देशों के अनुसार स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज अपलोड करें।

5 अपनी सभी जानकारी भरें और आखिर में आवेदन शुल्क भरें।