जानिए किसकी सलाह पर वेंटिलेटर से हटाए गए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक कहां हो रहा इलाज

National

(www.arya-tv.com) गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल  इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक  को बुधवार को वेंटिलेटर से हटा दिया गया। उनके हालात का जायजा लेने GMCH पहुंची एम्स की एक टीम ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की सलाह दी थी। मंगलवार देर रात अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के ब्लड प्रेशर, सांस व अन्य स्वास्थ्य संबंधित हालात ठीक हैं।  एम्स की टीम मंगलवार शाम को गोवा पहुंची और पोरवोरिम स्थित GMCH में भर्ती केंद्रीय मंत्री के इलाज का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने 68 वर्षीय श्रीपद नाईक के इलाज कर रहे डॉक्टरों से विचार विमर्श किया।  GMCH के डीन (Dean) डॉक्टर शिवानंद बांडेकर  ने मंगलवार को बताया कि जब नाईक को अस्पताल लाया गया था तब उनकी हालत गंभीर थी लेकिन इलाज के बाद उनमें सुधार हुआ। उन्होंने आगे बताया कि श्रीपद नाईक की चार सर्जरी की गई। उनके अनुसार अभी 10-15 दिन और  नाईक को अस्पताल में ही रहना होगा उसके बाद उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में 3-4 माह का समय लगेगा।