कानपुर (www.arya-tv.com) कानपुर में कोरोना वायरस वैक्सीन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। उद्योग नगरी की धरा पर बुधवार की दोपहर पुणे मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप लेकर फ्लाइट से पहुंचने वाली है। यहां पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं। चकेरी एयरपोर्ट से वैक्सीन को कड़े सुरक्षा घेरे में सीएमओ कार्यालय तक लाकर सुरक्षित रखा जाएगा।
एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन के 6400 वायल कानपुर आ रहे हैं। इसके 1600-1600 वायल के चार पैकेज हैं। एक वायल में 10 डोज हैं, इय तरह 64 हजार डोज भेजी गई है। यह पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त है। जिले में हेल्थ वर्कर की संख्या लगभग 21 हजार है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन होगा, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी को 14 वैक्सीनेशन सेंटर पर होगी। एडी हेल्थ ने बताया कि वैक्सीन एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस स्कार्ट में रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय लाई जाएगी। इसके लिए एसपी ट्रैफिक डा. बसंत लाल द्वारा इंतजाम किया गया है। सीएमओ कार्यालय परिसर में मंडलीय कोल्ड चेन के सामने बनाए गए नए कोरोना वैक्सीन के कोल्ड चेन के वाक इन कूलर में सुरक्षित रखी जाएगी। यहां से शहर के 11 और ग्रामीण के 10 वैक्सीनेशन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।