आगरा की तहसील सदर के कर्मचारियों और लेखपालों की जानिए क्या है ड्रेस कोड

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) तहसील सदर को आदर्श तहसील बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। सभी कर्मचारियों और लेखपालों-अमीनों का ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। तहसील सदर के सभी स्टाफ को अनिवार्य रूप से परिचय पत्र रखना होगा। क्योंकि तहसील को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आइएसओ) का प्रमाण पत्र मिलने जा रहा है।

पिछले साल आइएसओ की टीम ने तहसील सदर का निरीक्षण किया था। तब कुछ कमियां मिली थीं। जिन्हें दूर कराने के लिए कहा गया था। जल्द ही टीम फिर से निरीक्षण करेगी। ग्राहक समाधान, गुणवत्ता सहित अन्य के लिए आइएसओ प्रमाण पत्र मिलता है। तहसील में 52 लेखपाल, 30 अमीन सहित 80 के आसपास कर्मचारी हैं। कर्मचारियों के लिए काली पैंट और नीली शर्ट, फील्ड स्टाफ (लेखपाल और अमीन) के लिए सफेद शर्ट और काली पैंट का ड्रेस कोड तय किया गया है।

तहसील सदर में ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही तहसील को आइएसओ प्रमाण पत्र मिलेगा। कलेक्ट्रेट के चार कर्मचारियों का प्रमोशन व प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तय है इसे लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। कर्मचारियों में अंजू रानी जैन, कमलेश भसीन, राकेश कुमार और हरीकांत शर्मा शामिल हैं। एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने बताया कि एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद और खेरागढ़ तहसील में प्रशासनिक अधिकारी का पद खाली हैं।