लगातार मौसम बदलने से लोग हो रहें परेशान, जानें कैसा होगा आने वाला सप्ताह

Prayagraj Zone

प्रयागराज(www.arya-tv.com) मौसम में दिन प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहा है। जनवरी के पहले हफ्ते में तो तेज ठंड ने लोगों को परेशान किया। इसके बाद आसमान पर बादलों का डेरा हुआ तो दो-तीन दिन गर्मी का एहसास हुआ। वहीं आसमान से बादल हटे तो ठंडी हवा ने सिहरन भी बढ़ा दी। सोमवार की सुबह ठंड का अधिक असर रहा। वहीं दोपहर में धूप खिली तो राहत मिली। मौसम विज्ञानियों ने इस सप्‍ताह मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है।

मौसम विज्ञानियों ने इस सीजन में जो कड़ाके की ठंड का ऐलान किया था, अभी तक वह नहीं नजर आ रहा है। इस अजीबोगरीब मौसम से लोगों के साथ मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते मौसम साफ और शुष्क रहेगा। शीतलहर का यह प्रकोप सूबे के तराई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। संभव है कि यह इस सर्दी के मौसम की आखिरी शीतलहर होगी।