(www.arya-tv.com) अक्सर भजन-कीर्तन, खुशी या उत्साह बढ़ाने के लिए ताली (Clapping) बजाई जाती है। कई लोग तो किसी का मजाक उड़ाने के लिए भी तालियां बजाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताली बजाने से आपका शरीर स्वस्थ भी रहता है। हमारी बात सुनकर आप सोच रहे होंगे कि ताली बजाने का भला सेहत (Health) से क्या मतलब! लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। जानिए, ताली बजाने से शरीर कैसे स्वस्थ (Clapping Benefits For Health) रहता है।
एक्यूप्रेशर के अनुसार, हथेलियों में शरीर के 29 अंगों के संस्थान बिंदु मौजूद होते हैं। ताली बजाने से इन बिंदुओं पर दबाव (Pressure) पड़ता है। इसकी वजह से शरीर के सभी अंगों में ऊर्जा पहुंचती है, जिसके बाद शरीर के सभी अंग ठीक से काम करने लगते हैंं। जानिए, ताली बजाने से कौन-कौन सी बीमारियों से राहत मिलती है।