(www.arya-tv.com) शाहिद कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं। उनको कई किरदारों के लिए काफी सराहा गया है। पिछली फिल्म कबीर सिंह को भी लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन एक शख्स को शाहिद से शिकायत है। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत हैं। वे शाहिद के फिल्म सलेक्शन से खुश नहीं हैं। उनकी शाहिद से कुछ अलग ही उम्मीदें हैं। मीरा की इन बातों को शाहिद ने इतना सीरियसली लिया है कि अब वे सोशल मीडिया पर काम मांग रहे हैं।
मीरा राजपूत चाहती हैं कि शाहिद कपूर कोई डांस फिल्म भी करें। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहिद ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी पत्नी ने पूछा है कि मैं कोई ऐसी फिल्म क्यों नहीं कर रहा, जिसमें मजा आए और मुझे डांस करने को मिले। ये खुला आमंत्रण है। प्लीज मुझे कुछ दीजिए, जिससे मैं अपनी पत्नी को खुश कर सकूं। पत्नी के लिए शाहिद का ये प्यार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस फोटो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं।