18 अप्रैल को होगी NDA की परीक्षा शुरु, इस तरह करें पक्की तैयारी

Education

(www.arya-tv.com) युवा आज के समय में परम्परागत करियर विकल्पों जैसे इंजीनियरिंग व मेडिकल का चयन न कर ऐसे करियर विकल्पों का चयन कर रहे हैं जो रोज नई चुनौतियों से भरपूर है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक विकल्प की जिसमें हर दिन कुछ नया सीखने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की भी सारी सुविधाएं मिलती हैं।

हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की। भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो हाथ से जानें न दें ये मौका।

एक तरफ जहां अन्य कोर्सेज के लिए छात्र लाखों रुपए की फीस भरते हैं तो वहीं NDA में दाखिला लेते ही अभ्यर्थियों को सैलरी मिलने लगती है। इसके अलावा ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उन्हें मेडिकल की सुविधा व अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वो भारतीय थल, वायु अथवा जल सेना में से किसी एक में अधिकारी के पद पर नियुक्त किए जाते हैं। जिसमें उन्हें लगभग 56000 रु. की शुरूआती सैलरी व ढेरों अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।