(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के पसंदीदा सेलेब्स हमेशा से ही अपने बनते-बिगड़ते रिश्तों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कई बार चर्चा तब ज्यादा बढ़ जाती है जब अलग होने के बाद फिल्मों के लिए एक्स बॉलीवुड कपल एक होते हैं। इनमें से कई एक्स कपल ऐसे भी हैं जो ब्रेकअप के बाद हिट फिल्में दे चुके हैं-
दीपिका पादुकोण- रणबीर कपूर
फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। दोनों हर मौको पर साथ नजर आने लगे थे। पब्लिक इवेंट में अपना रिश्ता खुलेआम कबूल कर चुकीं दीपिका ने तो रणबीर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था। खबरें थीं कि दोनों शादी भी करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। 2010 में हुए ब्रेकअप के बाद दीपिका काफी डिप्रेस हो गई थीं। अलग होने के तीन साल बाद दोनों आयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में साथ नजर आए थे। ये फिल्म एक सुपरहिट साबित हुई जिसमें एक्स कपल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था। इसके बाद 2015 में दोनों इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में साथ नजर आए थे जिसने बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
शाहिद कपूर- करीना कपूर
2004 की फिल्म ‘फिदा’ में साथ नजर आने के बाद से ही करीना कपूर खान और शाहिद कपूर अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए थे। रिलेशन में आने के बाद दोनों ’36 चाइना टाउन’ और ‘चुप-चुपके’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए हैं। इसके बाद दोनों साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में साथ नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी। शूटिंग खत्म होने से पहले ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया लेकिन एक्स कपल ने प्रोफेशनली फिल्म खत्म की।
ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई ये फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के अगले साल ही करीना ने टशन फिल्म में काम किया जहां उनकी मुलाकात सैफ अली खान से हुई। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके लिए जब वी मेट और टशन फिल्म हमेशा से ही खास रहेगी। एक्स कपल ‘उड़ता पंजाब’ में भी साथ नजर आए हैं।
कटरीना कैफ- सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने साल 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से कटरीना कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। फिल्म हिट होने के साथ ही दोनों की बढ़ती नजदीकियों की खबरें भी तेजी से फैलने लगीं। इसके बाद दोनों ‘पार्टनर’, ‘युवराज’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। पहले अक्षय कुमार और फिर रणबीर कपूर के चलते दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं। अजब प्रेम की गजब कहानी में साथ नजर आने के बाद राजनीति फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 2010 में रणबीर और कटरीना के बीच अफेयर की खबरें आने लगीं जिसके बाद सलमान एक्ट्रेस से अलग हो गए।