(www.arya-tv.com)आईडीबीआई बैंक ने बचत बैंक खाता खोलने के लिए वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा लाॅन्च करने का एलान किया है। बैंक में खाता खुलवाने के इच्छुक नए ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह कागजरहित और संपर्करहित है और वर्तमान महामारी के दौर में इस प्रक्रिया को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा के तहत आईडीबीआई बैंक में बचत बैंक खाता खोलने के इच्छुक ग्राहक अपने घर बैठे-बैैठे ही खाता खोलने की कार्रवाई पूरी कर सकेंगे। उन्हें इसके लिए बैंक शाखा में आने की आवश्यकता भी नहीं होगी और कोई फाॅर्म इत्यादि भी नहीं भरना होगा। हाल ही बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश खटनहार ने मुंबई में सेंट्रलाइज्ड वीडियो-केवाईसी केंद्र का उद्घाटन किया।
बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश खटनहार कहते हैं, वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा दरअसल बैंक के ग्राहकों के लिए बैंकिंग संबंधी सुविधाएं आसान बनाने की दिशा में बैंक द्वारा किए जा रहे डिजिटल प्रयासों के क्रम में ही उठाया गया एक और कदम है। बैंक ने हाल ही ‘आई क्विक’ मोबाइल ऐप के जरिये खाता खोलने और ‘व्हाट्सएप बैंकिंग’ की सुविधा शुरू की है और वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है। बैंक इसी तरह की और अधिक डिजिटल सुविधाएं शुरू करने का प्रयास कर रहा है, ताकि ग्राहकों को आसानी हो सके।