(www.arya-tv.com) रियलिटी शो के ‘इंडियन आइडल’ में इस हफ्ते फैमिली ड्रामा के तमाम नए सीन देखने को मिलने वाले हैं। शूटिंग के दौरान इस बार शो के होस्ट आदित्य नारायण मंच पर अपनी पत्नी श्वेता के साथ पहुंच गए है। इस नई नवेली जोड़ी को अपने बीच पाकर शो के प्रतिभागी तो दंग रह ही गए, शो के जज भी काफी आश्चर्यचकित नजर आए और इन लोगों की खुशी तब और दोगुनी हो गई जब दोनों ने इनका खूब मनोरंजन भी किया।
शहरी दर्शकों के बीच टॉप 5 चैनलों में अपना नाम बनाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के शो ‘इंडियन आइडल’ का इस बार का एपीसोड फैमिली एपीसोड होने जा रहा है। इस एपीसोड में गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी तो मौजूद रहेंगी ही, उनके साथ उनकी बहू श्वेता भी होंगी जिनकी हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के होस्ट आदित्य नारायण से शादी हुई है।
इस वीकेंड दर्शकों को नचिकेत लेले की डबल बोनांज़ा परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी, जो महिला और पुरुष दोनों की आवाज में गाएंगे। ‘आके सीधी’ गाने पर परफॉर्म करते हुए वे आधे पुरुष और आधी महिला के रूप में कपड़े पहने नजर आएंगे। उनकी परफॉर्मेंस को खासतौर पर कोरियोग्राफ किया गया था, ताकि दर्शकों और जजों को थिएटर देखने का एहसास हो।