अब परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में अब परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया भी लगभग अंतिम पड़ाव की तरफ है। विभागवार नए कटऑफ भी जारी किए जा रहे हैं। ज्यादातर विभागों में केवल कोटे के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉलेजों ने भी नए कटऑफ जारी कर दिए हैं।  मातृभाषा हिंदी में नॉन सब्जेक्ट के तहत प्रवेश के लिए अनारक्षित में 174, ईडब्ल्यूएस में 165, ओबीसी में 150 और एससी-एसटी में 140 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को छह जनवरी को विभाग में बुलाया गया है। खेल, दिव्यांग और कर्मचारी/शिक्षक कोटे के सभी अभ्यर्थियों को सात जनवरी को बुलाया गया है। प्रवेश के अंतिम चरण में सीटें बचने पर आठ जनवरी को नई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। गृह विज्ञान विभाग में एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन के अभ्यॢथयों की काउसलिंग छह जनवरी को होगी। ओबीसी में81.70 और ईडब्ल्यूएस के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शिक्षाशास्त्र में खेल कोटा के सभी अभ्यर्थियों को छह जनवरी को बुलाया गया है। अंग्रेजी में ईडब्ल्यूएस में 108 और कोटे के तहत प्रवेश दिया जाएगा।