वाराणसी में अब सड़के होंगी प्रदुषण रहित

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) काशी की सभी सड़कें अब धूल रहित होंगी। इसकी तैयारी प्रशासन के स्‍तर पर शुरू हो चुकी है। इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण, नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि ऐसी सभी सड़कों को चिहिन्त किया जाए। पैमाइश कराकर सबसे पहले कब्जा हटाया जाए। मुख्य सड़कों के अलावा किनारे के भाग को भी सड़क बनाकर आच्छादित किया जाए ताकि धूल की गुंजाइश न बने। स्मार्ट सिटी योजना से इस कार्य को कराने पर बल दिया गया है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र की वीवीआईपी सभी सड़क को कलरफुल बनाने की संभावना तलाशने को भी जिलाधकारी ने निर्देश दिया है। 

गंगा किनारे के सभी मार्ग को हेरिटेज लुक देने का भी निर्देश दिया है। सड़क के किनारे मजबूत पत्थर लगेंगे। सड़कें भी रंगीन होंगी। इसका मकसद शहर को ि‍विशिष्‍ट लुक प्रदान करना है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो सकें। जिलाधिकारी ने नगर निगम को सभी प्रमुख चौराहों की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया है। साथ सप्ताह में एक दिन धुलाई भी कराने को कहा है ताकि धूल न दिखे और स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का नजर आए और पर्यटकों की संख्या बढ़े। दरअसल बसंती हवाओं की शुरुआत के साथ ही शहर में उड़ने वाली धूल से चौराहे और सड़कें जल्‍द ही पटी नजर आएंगी ऐसे में साफ सफाई और धुलाई से चौराहे भी साफ और आकर्षक नजर आएंंगे।