बरेली (www.arya-tv.com) कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन के लिए बरेली के केंद्रों पर चल रहा है। लोगों को जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों पर लगाई जा रही है। इसके पहले अफसरों ने सुबह वैक्सीन को सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना कर दिया था। वैक्सीन को रवाना करने के पूर्व सीएमओ और डीआईओ ने उसे चेक किया था ।
आयर्वेदिक चिकित्सालय पर आई वैक्सीन को वीडियोग्राफी के बीच उतारा गया। इसके पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां सोमवार की रात में ही पूरी कर ली गई थी। आज से ड्राई रन होना है। इसके लिए सुरक्षा के बीच वैक्सीनेटर केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है।
गौरतलब है कि ड्राई रन में किसी तरह की चूक न होए इसलिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने एक दिन पहले सभी छह केंद्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया था। स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंची वैक्सीन वीडियोग्राफी के बीच उतारी गई। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे ।