आगरा के कई क्षेत्रों में 40 घंटे से नही आया पानी जानिए क्या है कारण

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) सेंट्रल बैंक रोड कमला नगर में 40 घंटे के बाद भी पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। जिसके चलते मंगलवार सुबह कमला नगर के सभी ब्लॉकों न्यू आगरा और बलकेश्वर क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल संस्थान की टीम में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की । कई क्षेत्रों में टैंकर ना पहुंचने की शिकायत लोगों ने कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। कमला नगर स्थित सेंट्रल बैंक रोड के सामने 30 साल पुरानी पुलिया है। पुलिया के चलते हर दिन जाम लगता है जिसे देखते हुए छह माह पूर्व पुलिया के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। पुलिया से होकर 400 एमएम की पानी की लाइन गुजरी है। जल संस्थान की टीम को यह लाइन शिफ्ट करनी है । जिसका कार्य 40 घंटे पहले शुरू हुआ था।

यह कार्य सोमवार देर रात तक खत्म होना था लेकिन मंगलवार सुबह तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। जल संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक कार्य पूरा हो जाएगा। शाम को जलापूर्ति के आसार हैं। मंगलवार सुबह शहर के कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। इसमें प्रमुख रूप से काजीपाड़ा मंटोला रोड जीवनी मंडी रोड क्षेत्र शामिल हैं। मंगलवार सुबह शहर के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें प्रमुख रूप से आवास विकास सेक्टर 2 काला महल रामबाग रोड शामिल हैं।