सशक्त सिंह को पीएचडी की उपाधि मिली

Education
डॉ.सशक्त सिंह

(www.arya-tv.com)उ.प्र.की राजधानी लखनऊ सहित तीन जिलों मेें आर्यकुल समूह का अपना महाविद्यालय चलाने वाले और उ.प्र.प्राइवेट कालेज ए​सोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह को कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। श्री सिंह ने एम.बी.ए.करने के बाद स्टडी ऑफ़ इमोशनल इंटेलिजेंस एंड आर्गेनाइजेशनल सिटीजनशिप बिहैवियर एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन द परफॉरमेंस ऑफ़ सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स इन आई टी इंडस्ट्री इन इंडिया विषय पर अपना शोध पूर्ण किया जिसके बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। श्री सिंह का यह शोध डॉ.के.जी.दूबे के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ है। श्री सिंह को पीएचडी की उपाधि मिलने पर छात्र—छात्राओं और गुरूजनों ने बधाई दी हैं।