(www.arya-tv.com) विश्वस्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है, लेकिन लगातार कोरोना के मामले सामने आते जा रहे है, बीते 24 घंटे में अमेरिका मिले 2.99 लाख कोरोना संक्रमित, अमेरिका में कोरोना की शुरूआत से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। उधर, कोरोना से जुड़ी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर चीन से आई है। यहां ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग के सैंपल पर वायरस मिलने की पुष्टि हुई है।
एक कंपनी में वर्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद कई शहरों में टेस्ट किए गए थे। इसमें कुछ स्टोर में सामान पर वायरस की पुष्टि हुई। दुनिया में अब तक कोरोना के 8 करोड़ 54 लाख 98 हजार 595 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 18 लाख 50 हजार 605 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6 करोड़ 4 लाख 51 हजार 984 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच, ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शांक्सी राज्य के जिनचेंग शहर में डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के लोकल सेंटर ने ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग पर वायरस का पता लगाया।
इसके बाद सामान के संपर्क में आने वाले वर्कर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया। हालांकि, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वायरस मिलने वाले सभी सामान को सील कर दिया गया है। प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के सिटी हेडक्वार्टर से बताया गया है कि इनर मंगोलिया की राजधानी होहोट के एक स्टोर में ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग के पांच सैंपल पर वायरस की पुष्टि हुई थी।
सेंटर की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी के ऑटो पार्ट्स के तीन बैच हैं। इनमें से एक को तीन स्टोर पर डिस्ट्रीब्यूट किया गया था। यहां एक पर वायरस मिला है। तीनों स्टोर को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पैकेजिंग से लिए गए तीन और पॉजिटिव सैंपल हेबेई राज्य के कंगझू, शेडोंग में यानताई और लिन्यी शहर में पाए गए।
बीजिंग की ऑटो पार्ट्स बेचने वाली कंपनी में एक वर्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद कई शहरों में सामान और वर्कर्स का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया था। यह मामला पिछले महीने का है। UK- बीते 24 घंटे में 54 हजार 990 केस आए। लेबर पार्टी ने सरकार से और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है।
देश में ही नया स्ट्रेन मिला था। बताया जा रहा है कि यह पुराने कोरोना से 70% ज्यादा खतरनाक है। साउथ अफ्रीका- हेल्थ मिनिस्टर जवेली मकीजे के मुताबिक, वैक्सीन को लेकर पश्चिमी देशों (फाइजर, मॉडर्ना और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के लिए), रूस और चीन से बात चल रही है।
सरकार की योजना है कि साल के अंत तक 67% आबादी को वैक्सीनेशन की योजना है। जापान- यहां टोक्यो और 3 अन्य शहरों में स्टेट इमरजेंसी लगाने की प्लानिंग चल रही है। गुरुवार को टोक्यो में 1337 मामले सामने आए थे। महामारी की शुरुआत से टोक्यो में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 1000 पार गया है। देश में भी गुरुवार को रिकॉर्ड 4520 केस आए थे।