ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं की वाजिब शिकायत दूर करने पर दिया जोर

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पिछले साल के अंत में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें बिजली उपभोक्ताओं की वाजिब शिकायत दूर करने पर जोर दिया था। जिसके बाद महकमे ने विद्युत समाधान शिविर लगाया। मंडल भर में लगे शिविर में शनिवार को सबसे ज्यादा शाहजहांपुर की शिकायतों का निस्तारण हुआ। वहीं, बरेली दूसरे नंबर पर रहा। मंडल के चारों जिलों में शिकायतों का समाधान करने का औसत 90 फीसद से ज्यादा रहा।खराब मीटर बदलना, स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायत दूर करना, बिलिंग संबंधी दिक्कत, एकमुश्त समाधान योजना, विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत, लोड बढ़ाने की एप्लीकेशन, बकाया धनराशि जमा करने के बाबत।

04 जिले हैैं मध्यांचल वितरण निगम लिमिटेड के बरेली मंडल में

20 डिवीजन से होती है उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई

888 शिकायतों को मौके पर ही किया गया निदान

बरेली मंडल में कुल समस्याओं का निदान : 94.07 फीसद

बरेली शहर : 93.94 फीसद

बरेली देहात : 91.17 फीसद

बदायूं : 92.77 फीसद

शाहजहांपुर : 97.51 फीसद

पीलीभीत : 96.90 फीसद

क्षेत्र कुल शिकायतें निस्तारण

बरेली देहात 283 258

शाहजहांपुर 201 196

बदायूं 166 154

पीलीभीत 129 125

मंडल भर में जगह-जगह कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार, रविवार को कैंप लगेंगे।