UP में जिंदा जलाने की कोशिश:रायबरेली में मुस्लिम से हिंदू बने परिवार के घर में आग लगाई

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मुस्लिम से हिंदू बने एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मामला सलोन इलाके के रतासों गांव का है। शनिवार रात यहां कुछ लोगों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर घर में आग लगा दी। परिवार के मुखिया ने किसी तरह पीछे का दरवाजा तोड़कर अपनी और बच्चों की जान बचाई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घर में लगी आग बुझाई। घटना पर इलाके के हिंदू संगठनों में आपत्ति जताई। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तीन महीने पहले हिंदू धर्म अपनाया
गांव के रहने वाले मोहम्मद अनवर ने तीन महीने पहले परिवार समेत हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर देव प्रकाश पटेल कर लिया था। देव प्रकाश ने अपने तीन बेटों के नाम देवीदयाल, देवनाथ और दुर्गा रख दिया था। देव प्रकाश की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।

मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे लोग
देव प्रकाश ने बताया कि वे अपने घर के पास अपनी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने जा रहे थे। इस बात से गांव के कुछ लोग उससे नफरत करने लगे थे। इसी को लेकर शनिवार रात जब हम लोग घर में आराम कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद आग लगा दी। आग घर के अंदर पहुंची तो बच्चे चीखने लगे। इसके बाद देव प्रकाश ने पीछे का दरवाजा तोड़कर जान बचाई।

पांच आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित ने ग्राम प्रधान ताहिर, अली अहमद, इम्तियाज आदि पर जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पीड़ित देव प्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।