आगरा।(www.arya-tv.com) कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी, पहले डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। स्वस्थ होने पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, कोरोना संक्रमित मिलने पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। पहले चरण में सरकारी और निजी अस्पताल के 18901 डाक्टर और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 0. 5 एमएल होगी। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि 18901 स्वास्थ्य कर्मियों का ब्योरा दर्ज किया गया है, इन्हें पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन लगाते समय संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी, कोरोना संक्रमित होने पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखेगी, 30 मिनट तक केंद्र पर रखा जाएगा। कोई समस्या होती है तो डाक्टरों की टीम इलाज करेगी।
इसके लिए 85 डाक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाएगी। कोरोना वैक्सीन लगने पर पोर्टल पर दर्ज किए गए रिकार्ड में काला बटन पीला हो जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि किसे कोरोना की पहली डोज लग चुकी है और किसे पहली डोज नहीं लगी है। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगनी है। इस दौरान कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।