अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: सुरेश खन्ना

Lucknow
  • मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने भ्रमण किया

(www.arya-tv.com)उत्तरप्रदेश के वित्त,चिकित्सा शिक्षा,संसदीय कार्य,एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने आज नये साल के पहले दिन स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लखनऊ के दो वार्ड राजीव गांधी द्वितीय एवं चिनहट प्रथम वार्ड में सफाई निरिक्षण किया साथ में दोनों वार्डो में वन विभाग एवं नगर निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर परिजात का पेड़ लगाया। इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा अटल मिनी स्टेडियम, विराम खंड , राजीव गांधी वार्ड में उपस्थित होकर स्टेडियम का निरीक्षण किया एवं उसकी तारीफ की स्टेडियम से पांच क्रिकेट के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं जिसकी उन्होंने प्रशंसा की ।

मंत्री ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक होने के साथ इस वर्ष होने वाले स्वछ्ता सर्वेक्षण में लखनऊ भारत में प्रथम स्थान पर आये इसके लिये लोगों को सहयोग देने के साथ स्वछ्ता एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ की मेयर श्रीमतिसंयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, डीएफओ लखनऊ रवि कुमार सिंह, लखनऊ स्वछ्ता संयोजक सुनील कुमार मिश्रा, पार्षद अरुण तिवारी, अरुण राय, शैलेंद्र वर्मा, संजय सिंह राठौर, राम कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष कमल पान्डे एवम शैलेंद्र राय सहित आम जनता उपस्थित थी।