कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण टोक्यो में आपातकाल की स्थिति कर दी घोषित

# ## International

 (www.arya-tv.com) राजधानी के टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच टोक्यो महानगरीय सरकार को उम्मीद है केंद्र सरकार शनिवार को यहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर देगी।

सूत्रों का हवाला देते हुए, एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि टोक्यो के उत्तर में सीतामा प्रान्त में भी वायरस तेजी से फैल रहा है तो वहां भी इमरजेंसी लगाए जाने के लिए कहा जा सकता है। बता दें कि जापान में हाल के दिनों में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के कोरोना वायरस संसाधन केंद्र के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जापान में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या 239,038 दर्ज की गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,341 है।