गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने सुसाइड किया, नोट में लिखा- हल निकले, इसलिए जान दे रहा हूं

UP

(www.arya-tv.com)कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। यहां गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को 75 साल के एक किसान ने शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। किसान का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजन को सौंप दिया गया है।

कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मेरा अंतिम संस्कार मेरे बच्चों के हाथों दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए। उनका परिवार बेटा-पोता यहीं आंदोलन में निरंतर सेवा कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने अब सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। कश्मीर सिंह ने अपनी आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। इसका कारण आंदोलन के मद्देनजर इस सरकार को फेल होना बताया है और कहा है कि यह सरकार सुन नहीं रही है इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं।’