(www.arya-tv.com) कोरोना टीके के कोविशील्ड को जल्द मंजूरी मिलने के आसार बन गए हैं। शुक्रवार को सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की देर रात तक चली मैराथन बैठक में इस टीके को आपात इस्तेमाल की सिफारिश की है। टीके को लेकर विशेषज्ञों ने सैद्धान्तिक तौर पर सहमति प्रकट की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एसईसी की बैठक की सिफारिश के आधार पर भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी की बाबत फैसला करेंगे। इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट के टीके कोविशील्ड के अलावा फाइजर के टीके तथा भारत बायोटैक द्वारा विकसित टीके पर भी चर्चा हुई।
खबर है कि फाइजर की तरफ से परीक्षणों के आंकड़े अभी दिए जाने हैं। जबकि भारत बायोटेक का तीसरा चरण अभी पूरा नहीं होने के कारण विशेषज्ञ जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ने आक्सफोर्ड यूनिवसिर्टी द्वारा विकसित टीके के तीनों चरणों के परीक्षण देश में किए हैं जिनके अब तक के नतीजे उत्साहजनक रहे हैं।
आक्सफोर्ड यूनिवसिर्टी के टीके को ब्रिटेन में भी मंजूरी मिल चुकी है। यह टीका देश की जरूरतों के भी अनुकूल है। सूत्रों का कहना है कि इस टीके को लेकर विशेषज्ञों में आम सहमति है। वे इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी पर सैद्धान्तिक रूप से सहमत हैं।
इसलिए माना जा रहा है कि कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसकी मंजूरी की घोषणा कर दी जाएगी। कोविशील्ड दो डोज का टीका है। जिसका भंडारण आसान है और इसके निमार्ण की तमाम तैयारियां सीरम इंस्टीट्यूट में हो रखी हैं।