तीन तलाक मामले में महिलाओ को मिला इंसाफ ,पहली एफआईआर दर्ज

National

 

Sachin kumar

aryanews(LKO)- तीन तलाक मामले में महिलाओ  को इंसाफ मिलना शुरु हो गया है . तीन तलाक को लेकर 20 सितंबर को अध्यादेश आने के बाद इसे अपराध मानते हुए यूपी के बिजनौर में मंगलवार को पहला मामला दर्ज हुआ है.तीन तलाक महिलाओ के लिए एक अभिशाप सा बन गया था ,जिससे न जाने कितनी महिलाओ की जिन्दगीं  बर्बाद हो गयी .ऐसे कई मामले आये जिसमे हमने देखा की महिला  के पति ने फोन पर ,कभी मजाक में, तो कभी गुस्से में ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया और महिला को उसे और उस के घर को छोड़न पर मजबूर कर दिया. जिससे बाद  महिला के पति तो दूसरी शादी  कर लेते थे पर महिला की जिन्दगी बर्बाद हो जाती थी ,लेकिन  जब से हमारे देश की महिलाओ  ने इस के खिलाफ आवाज़ उठानी शुरु कर दी है तो प्रशासन भी उनकी सहायता करना शुरु कर दिया है .इस मामले की पहली एफ़आइआर  20 सितंबर को दर्ज हुई .