गोरखपुर(www.arya-tv.com) किशोरी नाम के युवक ने धर्म बदल कर शादी करने वाले आरोपित मंसूर पुत्र खालिक निवासी ग्राम छानीपुरए थाना बेबारए हमीरपुर को सहजनवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को न्यायालय भेजा गया है। विवेचना के दौरान आरोपित पर लव जेहाद की भी धारा बढ़ाई जाएगी।
सहजनवां थाना क्षेत्र की एक किशोरी का नवंबर माह में अपहरण हो गया था। किशोरी की पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। जांच के दौरान पता चला कि एक दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का अपहरण किया है।
बुधवार सुबह पुलिस ने भीटी रावत से आरोपित मंसूर को गिरफ्तार करके किशोरी को मुक्त कराया है। बरामदगी के बाद आरोपित ने किशोरी के आधार कार्ड के जरिये उसके बालिग होने का दावा किया। साथ ही धर्म बदलकर शादी रचाने के बाद हाईकोर्ट से पुलिस के हस्तक्षेप नहीं करने का आदेश दियाए मगर किशोरी का पिता नाबालिग होने का दावा करता रहा।
पुलिस ने किशोरी की हाईस्कूल की मार्कशीट निकालवाई। उससे पता चला कि वह अभी नाबालिग है। प्रभारी निरीक्षक संतोष यादव ने कहा कि नाबालिग को बालिग बताया गया हैए लेकिन मार्कशीट में अभी उसकी उम्र कम है। विवेचना के दौरान आरोपित के विरुद्ध लव जेहाद की भी धारा बढ़ाई जाएगी।