धमाकेदार जीत से न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

Game

(www.arya-tv.com) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने साल का अंत बेहद ही यादगार अंदाज में किया है। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 101 रन से जीतकर टीम ने पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। बुधवार को न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया। इससे पहले संयुक्त रूप से दोनों टीमें पहले स्थान पर थी। वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने साल का अंत होने से पहले टॉप पर कब्जा जमा लिया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मिली जीत और पाकिस्तान की बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग को एक नया बादशाह दिया है। 

 पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को मिली 101 रन की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के 117 अंक हो गए और उसने ऑस्ट्रेलिया से नंबर एक की कुर्सी छीन कर पहली बार बादशाहत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों बराबर अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। ऑस्ट्रेलिया इसी के साथ 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि भारतीय टीम 115 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। चौथा स्थान इंग्लैंड की टीम है जिसके 106 अंक हैं जबकि 91 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पांचवें नंबर पर है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पांचवें दिन 101 रन की बड़ी जीत हासिल की। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के शतक के दम पर 431 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट पर 180 रन बनाकर पारी घोषित कर पाकिस्तान को 372 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 239 रन बनाने वाली पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गई और मै 101 रन से मेजबान ने अपने नाम किया।