Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती करने का लिया निर्णय – Arya TV
Tuesday, September 16, 2025

शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती करने का लिया निर्णय

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉक डाउन में हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती का निर्णय लिया है। शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिया गया है। अब 15 मई से 30 जून तक होने वाले 45 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर भी कैंची चलाए जाने की तैयारी है। पिछले वर्ष तक मई व जून का महीना गर्मी की छुट्टियों का हुआ करता था। अब विश्वविद्यालय प्रशासन इस समस अंतराल में स्नातक व स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं कराए जाने की रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसके अलावा बीटेकए एमबीए एमसीए होटल मैनेजमेंट की कक्षाओं व सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी भी इस समय अंतराल में होगी। व वार्षिक परीक्षा कराए जाने की योजना बना रहा है।

वर्ष 2021.22 में डेढ़ महीने के इस ग्रीष्मकालीन अवकाश को हफ्ते भर में समेट दिया जाएगा जबकि क्रिसमस से नए साल के बीच मिलने वाली छुट्टियां विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार रद्द हुई हैं। इस समय अंतराल में सभी विभागों में कक्षाएं लगाई गईं और प्रयोगात्मक अध्ययन भी हुए। सत्र के शुरूआत में विश्वविद्यालय का माहौल जिस प्रकार का हुआ करता था कक्षाएं लगने से अनलॉक के बाद वैसा ही नजारा यहां नजर आने लगा है। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया कि अगले वर्ष त्यौहार की व सरकारी छुट्टियां ही मिलेंगी। अन्य दिनों में विश्वविद्यालय खुला रहेगा।