(www.arya-tv.com) Samsung की A-सीरीज का शानदार स्मार्टफोन Galaxy A31 सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में पूरे 2,000 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर में गैलेक्सी ए31 की कीमत कम की गई थी। वहीं, इस स्मार्टफोन को इस साल जुन में 21,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब यह स्मार्टफोन केवल 17,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस हैंडसेट की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट Amazon इंडिया पर अपडेट हो गई है।
Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम का हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 185 ग्राम है।
सैमसंग ने फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A31 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।