Realme Q2 भारत में जल्द देने वाला है दस्तक, जानें कितनी होगी कीमत

Technology

(www.arya-tv.com) Realme Q2 कथित रूप से जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्चिंग को लेकर Realme ने फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह फोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है जो कि रियलमी क्यू2 के भारत लॉन्च की ओर संकेत देती है।

आपको बता दें, अक्टूबर महीने में यह फोन Realme Q2 Pro और Realme Q2i के साथ चीन में लॉन्च हुआ था। वहीं, यूके में यह फोन Realme 7 5G के रूप में पेश किया गया था। रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर और 5जी सपोर्ट के साथ आता है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर BIS लिस्टिंग की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें Realme का नया फोन मॉडल नंबर RMX2117 के साथ लिस्ट है। यह मॉडल नंबर Realme Q2 असोसिएटिड है।

टिप्सटर का कहना है कि नए मॉडल की लिस्टिंग रियलमी क्यू2 फोन के तुरंत भारत लॉन्च की ओर इशारा करती है। इस संबंध में अधिक स्पष्टता के लिए Gadgets 360 ने रियलमी से भी संपर्क साझा है। जैसे ही जवाब मिलेगा हम इस खबर के जरिए आपको अपडेट कर देंगे।

रियलमी क्यू2 की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी चीनी कीमत की बात करें, तो Realme Q2 के 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 14,600 रुपये) और 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,800 रुपये) है। फोन को ब्लू और सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किया गया है।