(AryaNews: Lko) : Hema singh
वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर टीवी के स्टार एक्टर्स ने अपने जिंदगी के सफर के बारे में बताया। 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान सलमान खान की एक्ट्रेस रह चुकीं शीबा ने अपने अमेरिका की यादों को शेयर किया। शीबा ने कहा, ”यूएस का ट्रिप बेहद यादगार और सुंदर रहा। मुझे वहां पर खुला आसमान और प्रदूषण मुक्त सड़कें दिखीं।वहां पर आस-पास शांति का माहौल रहने की वजह से मुझे सबसे पसंदीदा स्थान यूएस लगता है। हर साल मैं अपने परिवार के साथ जाती हूँ ।
टीवी की एक और एक्ट्रेस अदा खान ने बताया, ‘हाल ही में मैं कनाडा गई थी और वहां पर नियाग्रा फॉल्स घूमकर काफी शानदार अनुभव मिला।
टीवी की एक और एक्टर शिविन नारंग ने अपने ट्रिप के बारे में शेयर करते हुए बताया, ”पिछले दिनों मैं अपने पैरेंट्स के साथ नासिक गया था। मेरा मानना है कि एक एक्टर को एक नए प्रोजेक्ट से पहले खुद को तरोताजा कर लेना चाहिए। मानसून के दौरान मैं नासिक गया और वहां पर बेहद शानदार वीकेंड रहा। हम वहां पर कुछ मंदिरों में गए और हमारी यात्रा बेहद खूबसूरत रही। मैं इसे अपने शब्दों में बया नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि यहां एक बार तो जरूर जाना चाहिए।
टीवी स्टार एक्टर शरद मल्होत्रा ने बोला, ”मैं आइफिल टॉवर गया था, जो मेरे सभी सपनों में से एक था। उन्होंने कहा, जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उनके साथ यहां जरूर जाना चाहिए। हालांकि मैं यहां अकेले गया था। जब भी आप अकेले यात्रा करते हैं तो आप अपने आपको ज्यादा एक्सप्लोर कर पाते हैं और ट्रेवलिंग पर जाने के लिए साथी मिल जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।