वाराणसी (www.arya-tv.com) पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदलने की ओर है। कोहरा और गलन का दौर मैदानी इलाकों में दोबारा दस्तक दे चुका है। दिन में धूप भी हो रही है और सुबह शाम गलन का भी असर होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पारा भी नीचे गिरेगा और ठंड भी पर्याप्त होगी। वहीं मौसम विभाग ने नए साल के पहले पखवारे में बादलों की सक्रियता का भी अंदेशा है।
मंगलवार की सुबह अंचलों में कोहरा भी रहा और दिन चढ़ने के साथ सूरज की रोशनी में कोहरा घुल भी गया। हालांकि, सुबह ठंडी हवाएं भी चलीं और गलन का भी पर्याप्त असर रहा बीते चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 85 फीसद और न्यूनतम 72 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सॅटॅलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ है और मैदानी इलाकों में कोहरे की स्थिति है।
