कंगना रनोट ‘गैंगस्टर’में दिखी एक नये अंदाज में

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कंगना रनोट आज-कल अपने बेबाक बयानों और ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कई दफ़ा इस पर विवाद भी हो जाता है। कंगना रनोट की डेब्यू फ़िल्म गैंगस्टर में उन्हें निर्देशित करने वाले अनुराग बसु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना की इस नई छवि को लेकर कहा कि जिस कंगना को वो जानते हैं, यह उससे बिल्कुल अलग है। 

अनुराग ने मिड-डे के साथ हुई बातचीत में कंगना के शुरुआती दौर को याद करते हुए कहा- हमने उस किरदार के लिए जिन 20-25 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, उनमें कंगना का चेहरा मेरे ज़हन में अटक गया था। उनके बारे में कुछ तो अलग था। शुरुआत में उन्हें हर चीज़ के लिए गाइडेंस की ज़रूरत होती थी। लेकिन, वो बहुत तेज़ी से सीखने वालों में से हैं। मैंने गैंगस्टर की शूटिंग के दौरान ही उनमें ग्रोथ होते हुए देखी थी। कंगना की मौजूदा सार्वजनिक छवि के बारे में जब पूछा गया तो अनुराग ने कहा- हम लोग सामान्यत: नहीं मिलते, लेकिन जब भी मिलते हैं, यह पब्लिक में दिखने वाली शख़्सियत वो नहीं है, जिसे मैं निजी तौर पर जानता हूं। मुझे लगता है कि दो कंगना हैं। बीच वाली… मुझे समझ नहीं आती।