ब्यूनस ऑयर्स ।(www.arya-tv.com) अर्जेंटीना में आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है जिसके लिए रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक.5 को हरी झंडी मिल गयी है और इसकी पहली खेप की आपूर्ति सोमवार तक पूरी हो जाने की संभावना है।
कोरोना के टीकाकरण का अभियान मंगलवार 29 दिसंबर से शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति एलबर्टो फर्नांडिज ने विभिन्न प्रांतों के गवर्नरों के साथ बैठक करने के बाद उन्हें बताया कि स्पूतिक.5 वैक्सीन की खुराकों की पहली खेप की आपूर्ति सभी प्रांतों में सोमवार तक हो जायेगी। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि पूरे देश में मंगलवार से कोरोना के टीकाकरण का अभियान शुरू हो जायेगा।