(www.arya-tv.com)ब्रिटेन में पिछले हफ्ते कोरोनावायरस के दो नए वैरिएंट मिलने से सरकार के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन कोरोना के इस नए वैरिएंट या स्ट्रैन के खिलाफ भी करागर और असरकारक होगी। एस्ट्राजेनिका वैक्सीन का भारत में सीरम इंस्टीट्यूट से भी टाईअप है। माना जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार गुरुवार तक एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन को मंजूरी दे सकती है।
सरकार ने तय की प्राथमिकता
संडे टाइम्स से बातचीत में ब्रिटेन सरकार के एक सीनियर हेल्थ अफसर ने कहा- हमारी पहली प्राथमिकता उन 15 लाख लोगों को वैक्सीनेट करना है जो जिन्हें अगर कोरोना होता है तो उन्हें हॉस्पिटल में ही भर्ती कराना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया कोविड-19 वैरिएंट बुजुर्गों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकता है। यह तेजी से फैल सकता है। इस अफसर ने कहा- हमारा रेग्युलेटर नए वैरिएंट के बारे में रिसर्च कर रहा है। हम ये मानकर चल रहे हैं कि इस सप्ताह एस्ट्राजेनिका वैक्सीन को भी मंजूरी मिल जाएगी। ब्रिटेन फाइजर वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दे चुका है। यहां दो हफ्ते पहले ही वैक्सीनेशन शुरू भी हो चुका है।
WHO बोला- ये आखिरी महामारी नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया में आने वाली आखिरी महामारी नहीं है। जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण से निपटे बिना ह्यूमन हेल्थ में सुधार की कोशिशें सफल नहीं हो सकती हैं। WHO चीफ टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ पैसा बहाने से ही कुछ नहीं होगा। हमें भविष्य के लिए भी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम एक आपदा से निपटने के लिए पैसों का इस्तेमाल करते हैं और जब वह आपदा खत्म हो जाती है, तो हम उसे भूला देते हैं। भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए हम कदम उठाना बंद कर देते हैं।
नए स्ट्रैन के मरीज बढ़े
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज दूसरे देशों में भी सामने आने लगे हैं। जापान और फ्रांस के बाद स्पेन, कनाडा और स्वीडन में भी इसके मामले मिले हैं। शनिवार को स्वीडन में इस नए स्ट्रेन का एक और कनाडा में दो मामले सामने आए। स्वीडन की हेल्थ एजेंसी ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे एक पैसेंजर के बीमार पड़ने के बाद उसकी जांच कराई गई। जांच में कोरोना के नए रूप की पुष्टि हुई। वहीं, कनाडा में मिले दोनों मरीज हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे।
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.07 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 68 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।