प्रयागराज स्कूलों में पढ़ाई को लेकर किये जा रहे है प्रयास

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com)कोरोना वायरस के काल में परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज के स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा से जोडऩे की मुहिम छेड़ी गई है। इसी प्रयास को अमली जामा पहनाने के लिए शिक्षक संकुल गौहानी विकास खंड जसरा की संकुल बैठक में विमर्श किया गया। विद्यालय गड़ैयाकला जसरा में हुई शिक्षक संकुल की बैठक में आदर्श विद्यालय की वार्षिक कार्ययोजना के निर्माण, पठन-पाठन की कार्ययोजना को बेहतर बनाने, शिक्षकों की साप्ताहिक बैठक, शिक्षण योजना निर्माण व उसका अनुपालन कराने पर बल दिया गया।

तीनों मॉड्यूल का अध्ययन, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची का अध्ययन और उसे प्राप्त कराने के लिए योजना बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान दीक्षा ऐप व रीड एलांग ऐप को अधिक से अधिक अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने पर जोर दिया गया। कहा गया कि सभी शिक्षक इसे अपने लक्ष्य के रूप में तय करें। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी आएगी। अब तक समीक्षा में पता चला है कि शिक्षकों ने दीक्षा एप डाउनलोड कराने में कोई रुचि नहीं ली है। डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों को विद्यालय में न आने के कारण एवं अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन न होने की स्थिति में घर ही विद्यालय व शिक्षा चौपाल व जनसंवाद कार्यक्रम को बेहतर ढंग से किया जाए।