प्वाइंटमैनों के लिए राहत भरी खबर जानिए कौन सी नही देनी पड़गी परी़क्षा

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com)पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर डल में तैनात प्वाइंटमैनों (कांटावाला) के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें अब 1800 से 1900 ग्रेड पे पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर रेलवे प्रशासन (कार्मिक विभाग) ने बिना लिखित परीक्षा के वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। बोर्ड की संस्तुति मिलते ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आरपी चंद ने पत्र के माध्यम से रेलवे बोर्ड को बताया है कि नरमू ने महाप्रबंधक के साथ आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में प्वाइंटमैनों की पदोन्नति का मामला प्रमुखता से उठाया है। यूनियन का कहना है कि महज 100 रुपये की पदोन्नति के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिखित परीक्षा देनी पड़ रही है। पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में अधिकतर कर्मचारी भाग ही नहीं लेते। जो परीक्षा में शामिल होते हैं उनमें अधिकतर सफल भी नहीं हो पाते। यूनियन ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से बिना लिखित परीक्षा के वरीयता के आधार पर पदोन्नति देने की मांग की है। लेकिन रेलवे प्रशासन के पास वरीयता के आधार पर पदोन्नति देने का कोई अधिकार नहीं है।