(www.arya-tv.com) साल 2020 ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अहम लोगों को हमसे छीन लिया और यह सिलसिला अभी भी जारी है। 2020 के ख़त्म होने से चंद रोज़ पहले जाने-माने मलयालम फ़िल्ममेकर शानवास नरानीपुज़ा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन पर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने शोक जताते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शानवास का निधन कोची के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ, जहां उन्हें पिछले हफ़्ते कार्डियोजेनिक शॉक के बाद भर्ती करवाया गया था। शानवास अपनी फ़िल्म गांधीराजन की शूटिंग कर रहे थे। बुधवार को उनका निधन हो गया। शानवाज़ सिर्फ़ 37 साल के थे।
साल 2020 में कई फ़िल्म सेलेब्रिटीज़ ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, इरफ़ान ख़ान, एसपी बालासुब्रमण्यम, सरोज ख़ान, सौमित्र चटर्जी जैसी शानदार फ़िल्मी हस्तियों को यह साल अपने साथ ले गया।कई टीवी कलाकारों की जीवन यात्रा भी इस साल अलग-अलग कारणों से पूरी हुई।