जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने रिलेशनशिप को बताया ड्रामा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के स्टर अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपने बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अब बास्केटबॉल खिलाड़ी एबन हैम्स के साथ ब्रेकअप के बाद से सुर्खियों में हैं। कृष्णा श्रॉफ का कहना है कि वे इन दिनों अपने सिंगलहुड को एंजॉय कर रही हैं, वहीं उनका कहना है कि मैं बिना किसी रोक-टोक के खुद पर ध्यान दे सकती हूं। रिलेशनशिप के ड्रामे की बजाय ये स्थिति ज्यादा अच्छी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि इबान और ‘मेरे बीच कुछ चीजें ऐसी हुई की, जिसके चलते ये स्थिति आई है’, ‘लेकिन मैंने सब कुछ प्राइवेट रखा था’, ‘मैं सोचती हूं कि हमें यह महसूस हुआ कि रिलेशनशिप में रहने की बजाय हमारा दोस्त रहना ही बेहतर था’। इसलिए ब्रेकअप को लेकर ज्यादा बात करने की कोई वजह नहीं बनती।