(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के स्टर अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपने बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अब बास्केटबॉल खिलाड़ी एबन हैम्स के साथ ब्रेकअप के बाद से सुर्खियों में हैं। कृष्णा श्रॉफ का कहना है कि वे इन दिनों अपने सिंगलहुड को एंजॉय कर रही हैं, वहीं उनका कहना है कि मैं बिना किसी रोक-टोक के खुद पर ध्यान दे सकती हूं। रिलेशनशिप के ड्रामे की बजाय ये स्थिति ज्यादा अच्छी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि इबान और ‘मेरे बीच कुछ चीजें ऐसी हुई की, जिसके चलते ये स्थिति आई है’, ‘लेकिन मैंने सब कुछ प्राइवेट रखा था’, ‘मैं सोचती हूं कि हमें यह महसूस हुआ कि रिलेशनशिप में रहने की बजाय हमारा दोस्त रहना ही बेहतर था’। इसलिए ब्रेकअप को लेकर ज्यादा बात करने की कोई वजह नहीं बनती।
एक सवाल का जवाब देते हुए कृष्णा ने बताया कि उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड एबन हैम्स के अभी टच में हैं। लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं है, और मुझे अपने एक्स के साथ फ्रेंड की तरह रहने में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन उन्हें होती है। वहीं उन्होंने फोटोशूट के सवाल का जवाब देते हुए कहा मेरी एक फ्रेंड है दिविना जो फोटोग्राफर है और हम जब भी साथ यात्र पर जाते हैं। तो फोटोशूट के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं और कुछ नए फोटो भी शूट करते हैं। कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि हम दुबई के पलाजो वर्सास होटल रुके थे, जो बेहद खूबसूरत है। तो हमने वहां फोटोशूट करने का फैसला किया था।कृष्णा श्रॉफ ने फिर से डेटिंग के सवाल पर कहा कि अभी मेरे ब्रेकअप को एक महीना हुआ है। इसलिए मै फिलहाल इस वक्त को एंजॉय कर रही हूं। मैं इस वक्त वो सब काम कर रही हूं, जो करने में मुझे मजा आता है और मैं इस समय रिफ्रेश हो रही हूं। साल 2021 प्लान के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि बस दुनिया ठीक हो जाए और ‘मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2021 मेरा होने वाला है’।