मेरठ (www.arya-tv.com) जनपद के मौसम में 23 से 27 तक मौसम में बड़े परिवर्तन होंगे। तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। इसको लेकर कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों और दुधारु पशुओं के लिए टिप्स दिए हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 24 से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
मेरठ में इस दिन कड़ाके के ठंड का अनुमान है। 25 के बाद दिन और रात का तापमान गिरेगा टमाटर की उन्नत किस्मों में 40 किलोग्राम नाइट्रोजन व संकर किस्मों 50 से 60 किलोग्राम नाइट्रोजन की प्रथम टाप ड्रेसिंग रोपाई के 20 से 25 दिन बाद और इतनी ही दूसरी टाप ड्रेसिंग रोपाई के 45 से 50 दिन बाद करनी चाहिए।
इसी तरह पछेती फूलगोभी में 40 किलोग्राम, गांठ गोभी में 34 किलोग्राम बुवाई के 20 से 25 दिन बाद और इतनी ही मात्रा में दूसरी टाप ड्रेसिंग 40 से 45 दिन बाद करनी चाहिए। जौ में झुलसा रोग से रोकथाम के लिए प्रति हेक्टेयर दो किलोग्राम जिंक मैगनेट कार्बोनेट को 1हजार लीटर पानी में घोलकर 10 दिन के अंतर पर दो बार छिड़काव करें। आलू में झुलसा एवं माहु के नियंत्रण के लिए मैनकोजेब दो ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर 10 से 12 दिन के अंतराल पर दो तीन बार छिड़काव करें। मुर्गी पालने वाले किसान मुर्गी खाने में प्रति मुर्गी को तीन वर्गमीटर स्थान उपलब्ध कराएं। वहां पर 14 से 16 घंटे प्रकाश रहे इसकी व्यवस्था करें। ठंड से बचाने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था करें।