लाखों रुपये से भरा बैग लेकर पेड़ पर गया चढ़ बंदर, इस तरह फेंकने लगा नोट

Lucknow

(www.arya-tv.com) सीतापुर शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास मंगलवार के दिन अफरातफरी मच गई, जब जमीन की रजिस्ट्री करने आए एक बुजुर्ग का नोटों से भरा थैला लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और वहां से नोट फाड़ फाड़ कर नीचे फेंकने लगा। इस घटना से करीब 20 मिनट तक अफरा तफरी मची रही। घटना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रही।

बताते हैं कि खैराबाद इलाके के कासिमपुर गांव निवासी भगवानदीन मंगलवार की दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री करने आए थे। वह बैनामा लेखक के पास बैठे थे और उनके पास दो लाख रुपये के नोटों से भरा थैला भी रखा था। इसी बीच अचानक बंदरों का झुंड आ गया जिसमें से एक बंदर ने भगवानदीन के पास रखा नोटों से भरा थैला उठा लिया।

जब तक लोग कुछ समझ पाए और बंदर को ललकारा तब तक वह नोटों से भरा थैला लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वहां, मौजूद सभी लोग बंदर से नोटों भरा थैला वापस लेने की जुगत सोचने लगे। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही बंदर ने थैले से नोट निकाले और एक-एक कर फाड़ कर नीचे फेंकना शुरू कर दिया जिससे उस बुजुर्ग के साथ मौजूद लोग बंदर द्वारा की जा रही नोटों की बारिश से नोट बीनने लगे।

बंदर के हाथ दो लाख रुपये लगे थे। उनमें से एक लाख रुपये की गड्डी नीचे गिर गई थी। जबकि एक लाख रुपये बंदर के पास थे। बंदर ने करीब 10 से 15 हजार के नोट फाड़ कर नीचे फेंक दिए जबकि भगवानदीन के अन्य रुपए वापस मिल गए। रजिस्ट्री कराने आए बुजुर्ग ने राहत की सांस ली।