पारा चढ़ने से यूपी के कई शहरों का AQI चार सौ के पार

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) राज्य में ठंड के प्रकोप से कुछ राहत मिली। पारा में चल रहे भारी गिरावट में कमी आई है। बुधवार को भी दिन में आसमान साफ रहा। मगर हवाओं ने गलन बरकरार रखी। ऐसे में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।शीतलहर की चपेट में चल रहे कई जनपदों के पारे में सुधार हुआ। जहां का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक आ गया। वहीं अधिकतम 10 डिग्री तक नीचे गिर गया। वहीं दोनों तापमान में मंगलवार को सामान्य के करीब आ गया। लिहाजा, ठंड से कपकंपा रहे लोगों राहत मिली। राजधानी में भी जहां सोमवार को न्यूनतम पारा चार डिग्री था। वहीं मंगलवार को 7.1 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। ऐसे ही अधिकतम पारा 23.2 डिग्री सेल्सि‍यस रिकॉर्ड किया गया। 

यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। हालांकि पारा में चढ़ाव के बावजूद गलन बरकरार रही। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पारा में उठापटक जारी रहेगी। बुधवार को भी दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम को कोहरा व ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को बाराबंकी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2, हरदोई में 1.8, कानपुर में 3.1, इटावा 2.1, खीरी में 2.5, गोरखपुर में 3.3, चुर्क में 6.7, बहराइच में 2.9, मुजफ्फरनगर में 2.6 डिग्री पारे में गिरावट पाई गई।