(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में स्वच्छता अभियान को चलाकर साबित किया कि आस-पास और अपने समाज को स्वच्छ रखने के लिए किसी खास दिन का होना जरूरी है, हालांकि यह पहली बार भी नहीं है कि कॉलेज ने सामाजिक कार्यक्रमों को किया हो।
शिक्षकों के हौसले है हुए बुलंद
आर्यकुल ग्रप आॅफ कॉलेज में एजुकेशन डिपार्टमेंट के शिक्षक स्वाती, अर्चना, प्रणव, नीलू, ने बताया कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। यह हमारी अपने वातावरण के प्रति जिम्मेदारी है।
समाज को दिया छात्रों ने संदेश
बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को चलाकर समाज व छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि अपने आस पास रखो साफ और छात्रों ने कहा कि स्वच्छता के दिन ही लोग साफ सफाई करने के लिए निकलते है और अपनी फोटो क्लीक करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने कुछ नहीं होता है। पूरे वर्ष इस चीज को हमे ध्यान में रख कर चलना चाहिए।