दो कैरी बैग से कोल्ड चेन सेंटर से निकाली जाएगी कोरोना वैक्सीन
हमीरपुर।(www.arya-tv.com) कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बीच सोमवार को टीबी सभागार में जिले के कोल्ड चेन हैंडलर का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षणकर्ताओं ने वैक्सीन को लेकर कोल्ड चेन हैंडलर को उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि कोरोना की खुली हुई वैक्सीन को कोल्ड चेन सेंटर में लाकर सतर्कता के साथ निष्प्रयोज्य किया जाएगा।
जिले में इस वक्त कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां रफ्तार पकड़े हुए हैं। बीते दिनों एमओआईसी बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा इंट्री ऑपरेटरों के प्रशिक्षण के बाद सोमवार को जनपद के समस्त कोल्ड चेन हैंडलरों को प्रशिक्षण दिया गया। टीबी सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू हुए प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अन्य वैक्सीन के मुकाबले कहीं ज्यादा संवेदनशील है।
इस वैक्सीन को लगाने से लेकर निष्प्रयोज्य करने तक की सारी गतिविधियां बहुत ही सावधानी से की जानी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन जब कोल्ड चेन सेंटर से निकलेगी तो एक कैरी बेग में वैक्सीन होगी और दूसरा खाली होगा। वैक्सीन लगाने के बाद खाली वॉयल (शीशी) और शेष बची हुई वॉयल को दूसरे कैरी बैग से वापस कोल्ड चेन सेंटर लाया जाएगा।
जहां इस वैक्सीन को निगरानी में निष्प्रयोज्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक बार वॉयल खुलती है तो फिर उसकी पूरी वैक्सीन को उसी दिन प्रयोग में लाना होगा। खुली हुई वैक्सीन का दूसरे दिन प्रयोग नहीं होगा। बची हुई वैक्सीन को पुन: कोल्ड चेन सेंटर पहुंचाना होगा, जहां इसे निष्प्रयोज्य किया जाएगा।
जिला वैक्सीन एण्ड कोल्ड चेन मैनेजर सुरजीत मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन को प्लस 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। वैक्सीन की निगरानी कोविन एप से होगी। नियमित टीकाकरण की वैक्सीन के तापमान की निगरानी अभी तक ई-विन एप से होती रही है, लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन में नवीन तकनीकी अपनाई जानी है।
आईएलआर (आइसलाइन रेफ्रीजरेटर) की निगरानी टीएल (टैम्प्रेचर लॉगर) द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जनपद के समस्त दस कोल्ड चेन प्वाइंट के हैंडलर मौजूद रहे। इस मौके पर वैक्सीन स्टोर इंचार्ज नारायण दास, कोल्ड चेन टेक्नीशियन किशन कुमार मौजूद रहे। फोटो- हमीरपुर- कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण देते जिला वैक्सीन एण्ड कोल्ड चेन मैनेजर सुरजीत मिश्रा।