मासूम पुत्र की हत्या का मोड बदला।
हमीरपुर।(www.arya-tv.com) राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गलि्हया मे तीन दिन पहले सात वर्षीय बालक की हत्या के बारे मे पुलिस ने चौकाने वाला रहस्य खोल कर उसकी जन्म देने वाली मां को हत्यारोपी सिध्द कर दिया। बताते चलें कि विगत 19 दिसम्बर को यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम गलि्हया मे सात वर्षीय बालक हिमांशू उर्फ रोहित की उसके पिता सुरेश राजपूत ने गला घोटकर हत्या कर दी।
जिससे राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कृष्णकुमार पाण्डेय ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। इस हत्याकांड के बारे मे आज नया मोड आने व खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि इस हत्याकांड की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक ने मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मां सर्वेश कुमारी ने अपने पुत्र की हत्या का रहस्य खोल कर उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर बताया कि उसका अपने बहनोई नरेन्द्र कुमार के साथ अवैध संबंध थे।
जिसके कारण उसके और पति के बीच झगड़ा होता रहता था। वह अपने पुत्र को लेकर 8-9 माह पूर्व मायका ग्राम गलि्हया मे आकर रहने लगीं थी। उसके भाई सतीश कुमार के पुत्र हुया था जिससे 18दिसम्बर को कुआं पूजन का कार्यक्रम था। उसके कहने पर पति को निमंत्रण पत्र नहीं दिया था। विगत 17दिसम्बर को उसके पुत्र हिमांशु ने उसे व बहनोई को आपत्ति जनक.सि्थति मे देख लिया था जिससे पुत्र ने कहा था कि वह पिता , मामा व नानी को बताऊंगा।
जिससे उसने बदनामी से बचने व हमेशा के लिए अपना कांटा निकालने के लिए अपने पुत्र को बहला फुसलाकर पशुवाडे मे ले गयी जहां उसने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को अरहर के गठ्ठर मे दबा दिया था । पुलिस ने उसके व्दारा हत्या करने की स्वीकार करते ही बंदी बनाकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना की जांच में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक रामबदन यादव, यज्ञनारायण भार्गव, महिला उपनिरीक्षक सविता सरोज, महिला का0सुमित्रा, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र सिंह, उमाशंकर शुक्ला ने उल्लेखनीय योगदान दिया।