हमीरपुर।(www.arya-tv.com) कस्बा थाना कुरारा से 200 मीटर दूरी पर आज दिन दहाड़े जमीन विवाद को लेकर पुत्र ने अपने पिता पर तेजधार हथियार से प्राणघातक हमला कर मरणासन्न अवस्था में कर दिया ।घायल पिता को सदर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वही मौके से भाग रहे आरोपी पुत्र को पुलिस ने उसे रक्त रंजित हथियार समेत हिरासत में ले लिया।
बताया जाता हैं कि कस्बा कुरारा मे बस स्टेण्ड के निकट बस्ती निवासी मिठाई लाल सोनी टेलरिंग की दूकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण. करता है। वह आज पूर्वान्ह करीब साढे दस बजे दूकान जाने की तैयारी कर रहा था तभी उसका 40 वर्षीय पुत्र रामू उससे मकान बेचकर रुपये देने की बात कही तभी इन दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।
इसी दौरान उसके पुत्र ने कुल्हाड़ी से अपने पिता पर कई बार घातक हमला कर दिया। जिसके फलस्वरूप वह खून से लथपथ हो कर गिर पड़ा। इस विवाद की सूचना मुकामी पुलिस को मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दलबल सहित मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हमलावर पुत्र को रक्तरंजित कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस घायल पिता को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान दम तोड़ दी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।