दो दर्जन से अधिक देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को जानिए क्यो किया निलंबित

Business

दिल्ली (www.arya-tv.com)ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद दुनियाभर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इस नए स्ट्रेन की वजह से दो दर्जन से अधिक देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है। भारत ने भी इस दिशा में सतर्कता बरतते हुए ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए पाबंदी लगा दी है। इसका असर मंगलवार को एयरलाइन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। घरेलू शेयर बाजारों में Spicejet और इंडिगो का परिचालन करने वाली कंपनी Interglobe Aviation के शेयर 10 फीसद तक लुढ़क गए।  

BSE पर शुरुआती कारोबार में Interglobe Aviation के शेयर 10 फीसद टूटकर 1,356 रुपये पर आ गए थे। इससे पिछले सत्र में कंपनी के शेयर का बंद भाव 1,507 रुपये रहा था। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला। दोपहर 12:06 बजे BSE पर Interglobe Aviation के शेयर की कीमत 28.60 रुपये यानी 1.90% की गिरावट के साथ 1,478.50 रुपये पर चल रही थी। 

दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में BSE पर एक अन्य बजट एयरलाइन SpiceJet का स्टॉक भी 10 फीसद टूटकर 82.35 रुपये पर रह गया था। इससे पिछले सत्र में कंपनी के शेयर का बंद भाव 91.45 रुपये पर रहा था। दोपहर 12:09 बजे SpiceJet के शेयर की कीमत 7.65 रुपये यानी 8.37% की टूट के साथ 83.80 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी। 

इससे पहले सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में भी एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को NASDAQ पर United Airlines के शेयर की कीमत 1.53 फीसद की गिरावट के साथ 44.06 डॉलर पर रही। इसी तरह NYSE पर Delta Airlines के शेयर की कीमत 1.33 फीसद की गिरावट के साथ 40.14 डॉलर पर रही। NASDAQ पर Amaerican Airlines के शेयर की कीमत 2.48 फीसद की गिरावट के साथ 16.10 डॉलर पर रही।